लातेहार : वेदिक सोसाइटी एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षा विभाग के सहयोग से मध्य विद्यालय चंदनडीह परिसर में प्रखंड स्तरीय इंटरफेस बैठक का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीससूत्री उपाध्यक्ष राजधानी प्रसाद यादव ने कहा कि विद्यालय में सरकार के द्वारा सभी प्रकार की सुविधाएं दी गई है। इसके बावजूद विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल पा रही है। विद्यालय प्रबंधन समिति का यह दायित्व है कि प्रत्येक माह स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक करें और जो भी समस्याएं सामने आए उसे आपस में बैठकर समाधान करें। वैसी समस्या जो आपस में बैठकर समाधान होने लायक ना हो उसे संबंधित अधिकारी के पास भेजें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में वेदिक सोसायटी द्वारा किया जा रहा यह कार्य काफी सराहनीय है और इस प्रकार के काम जिले में पहली बार कोई संस्था कर रही है। कार्यक्रम में लातेहार जिला परिषद के सदस्य विनोद उरांव ने कहा कि विद्यालय से संबंधित छोटी -छोटी जरूरतो को पंचायत स्तर पर भी मुखिया द्वारा पूरा किया जा सकता है। वही बड़ी योजनाओं के लिए जिले के अधिकारी मिलकर उसे पूरा कराने का प्रयास करेंगे। लातेहार प्रखंड प्रमुख अशोक ¨सह और पोचरा पंचायत के पूर्व मुखिया रामेश्वर ¨सह ने भी लोगों को अपने स्तर से समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में लोगों का स्वागत वैदिक सोसाइटी के सचिव चंद्रशेखर प्रसाद ¨सह ने किया।मंच का संचालन प्रोजेक्ट मैनेजर विनय कुमार विश्वास ने किया। कार्यक्रम में लातेहार प्रखंड के विभिन्न स्कूलों से आये विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने विद्यालय से संबंधित समस्याओं को रखा ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वेदिक सोसायटी के विकास कुमार प्रखंड कोऑर्डिनेटर कुमार अभय, योगेश्वर प्रसाद ,अखिलेश कुमार सिन्हा, पटू रजक, रूपेश कुमार संजय मिश्रा उपस्थित थे।