लॉक डाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की पढ़ाई निर्बाध चलती रहे इसके लिए चाइल्डफंड इंडिया के सहयोग से वेदिक सोसाइटी द्वारा बच्चों को पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराया गया। इस कोरोना महामारी के समय अति जरूरतमंदों को सहयोग पहुंचने एवं इससे बचाव हेतु लोगो को जागरूक करने का कार्य वेदिक सोसाइटी, चाइल्डफंड के सहयोग से सतबरवा प्रखंड के चार पंचायत के अंतर्गत 21 गांव में कार्य कर रही। इसीके तहत अभी तक 300 परिवारों को स्वच्छता सामग्री, 42 बच्चों को शिक्षण सामग्री तथा 151 परिवारों को सुखा राशन वितरित किया गया है।