
वेदिक सोसाइटी के द्वारा लातेहार जिला के गारू एवं महुआडांड प्रखंड के आदिम जनजाति परिवारों को COVID-19 महामारी से बचाव की जानकारी देने के उद्देश्य से 5 गांवों में किया गया दीवार लेखन।
villager with wall writing Wall writinh in Garu Block of Latehar
वेदिक सोसाइटी के द्वारा लातेहार जिला के गारू एवं महुआडांड प्रखंड के आदिम जनजाति परिवारों को COVID-19 महामारी से बचाव की जानकारी देने के उद्देश्य से 5 गांवों में किया गया दीवार लेखन।
13.05.2020: Today 24 Food Basket has been distributed among the helpless, needy and disabled poor families in the village Salaiya, Manasoti and Ledwakhar. Mukhiya Mrs. Jayanti Devi was also present there during the distribution work in Manasoti village.
Supported By: Childfund India
लॉक डाउन के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों की पढ़ाई निर्बाध चलती रहे इसके लिए चाइल्डफंड इंडिया के सहयोग से वेदिक सोसाइटी द्वारा बच्चों को पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराया गया। इस कोरोना महामारी के समय अति जरूरतमंदों को सहयोग पहुंचने एवं इससे बचाव हेतु लोगो को जागरूक करने का कार्य वेदिक सोसाइटी, चाइल्डफंड के सहयोग से सतबरवा प्रखंड के चार पंचायत के अंतर्गत 21 गांव में कार्य कर रही। इसीके तहत अभी तक 300 परिवारों को स्वच्छता सामग्री, 42 बच्चों को शिक्षण सामग्री तथा 151 परिवारों को सुखा राशन वितरित किया गया है।
वेदिक सोसाइटी द्वारा चाइल्डफंड के सहयोग से सतबरवा प्रखंड के मुरमा, पिपरा कला और दुलसुलमा गांव में 38 जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन एवं 9 परिवार के बच्चों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया, साथ ही उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के संदर्भ में सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के संदर्भ में जानकारी दिया गया।