आदिम जनजाति परिवारों के बीच स्वच्छता सामग्री एवं खाद्य सामग्री का वितरण

अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन ट्रिकल अप के सहायता से स्थानीय स्वयंसेवी संस्था वैदिक सोसायटी लातेहार ने नेतरहाट के गांव जामटोली में आदिम जनजाति परिवारों के बीच स्वच्छता सामग्री एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। स्वच्छता कीट में चार मास्क, चार साबुन, 4 तालिया, 1 किलो वाशिंग पाउडर, दो पीस सैनिटरी नैपकिन और आधा लीटर सैनिटाइजर कूल 81 परिवारों के बीच वितरित किया गया।

अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन ट्रिकल अप के सहायता से स्थानीय स्वयंसेवी संस्था वेदिक सोसायटी लातेहार ने नेतरहाट के गांव जामटोली में आदिम जनजाति परिवारों के बीच स्वच्छता सामग्री एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। स्वच्छता कीट में चार मास्क, चार साबुन, 4 तालिया, 1 किलो वाशिंग पाउडर, दो पीस सैनिटरी नैपकिन और आधा लीटर सैनिटाइजर कूल 81 परिवारों के बीच वितरित किया गया।

वेदिक सोसाइटी ने किया स्वच्छता किट का वितरण


महुआडांड़ प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत दुरूप के पंचायत भवन प्रांगण में वेदिक सोसायटी, लातेहार ने अंतरराष्ट्रीय गैर सरकारी संगठन ट्रिकल अप के सहयोग से अत्यंत गरीब आदिम जनजाति परिवारों के बीच निःशुल्क स्वच्छता किट का वितरण किया। कोरोना महामारी से बचाव के लिए यह स्वच्छता किट अत्यंत महत्वपूर्ण है।स्वच्छता किट के रूप में प्रत्येक चयनित आदिम जनजाति परिवार को चार पीस मास्क, चार पीस छोटा तौलिया, चार पीस सेवलोन का साबुन, 500ml का दो सेनिटाइजर,1 किलोग्राम टाइड वाशिंग पाउडर, एवं दो सेनेटरी नैपकिन दिया गया। उपरोक्त स्वच्छता सामग्रियों के उपयोग एवं महत्व के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया गया, साथ ही उन्हें कोविड का टीका लेने के लिए प्रेरित किया गया। मौके पर दुरुप पंचायत के मुखिया श्रीमती उषा खलखो, पंचायत सचिव श्री संजय मिंज, वेदिक सोसाइटी के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्री संतोष कुमार यादव, क्षेत्र समन्वयक श्री अनुज कुमार सहित पुरानडीह, दावना, छगरही, बालामहुआ (मेढरुवा) आदि गांव के चयनित अत्यंत गरीब आदिम जनजाति परिवार के प्रतिभागी उपस्थित थे।